
दुग्ध उत्पादकों को दिया गया 13 लाख रुपये का बोनस
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 07, 2021
- 401 views
सिरहिरा दुग्ध उत्पादक सहकारी सहयोग समिति ने आयोजित किया बोनस वितरण समारोह
चांद (कैमूर) ।। प्रखण्ड के सिरहिरा गाँव में दुग्ध उत्पादक सहकारी सहयोग समिति लि के सदस्यों के बीच लगभग 13 लाख रुपये का बोनस का वितरण किया गया। सिरहिरा गाँव के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में बोनस वितरण समारोह आयोजित किया गया। बोनस वितरण समारोह की अध्यक्षता एम डी जयप्रकाश सिंह ने संचालन समिति के सचिव दिलीप कुमार ने किया। बोनस वितरण समारोह में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए एमडी जयप्रकाश सिंह ने कहा कि पशु पालक दुधारू पशुओं को विटामिन मिनरल सहित समुचित पोषण का ख्याल करें तो कम खर्च में अधिक दुध का उत्पादन कर सकते हैं। उन्होंने ने कहा कि पशु पालक अच्छी नस्ल के दुधारू गाय एवं भैस की प्रजाति पर ध्यान दें। श्री सिंह ने कहा कि पशु पालक दुध का अधिक उत्पादन के लिए पशुओं की संख्या बढाने से अच्छा होगा की पशुओं के पोषण पर ध्यान दें। उन्होंने ने सभी सदस्यों का आह्वान किया की दुधारू पशुओं के पोषण के लिए समुचित विटामिन कैलसियम एवं मिनरल पशुओं को दें। एमडी जयप्रकाश सिंह ने कहा कि उतनी ही खर्च में पशु पालकों की आमदनी एवं बोनस दुना हो जायेगा। बोनस वितरण समारोह में कुल 177 पशु पालकों के बीच 12 लाख 95 हजार 9 सौ 69 रूपये का वितरण किया गया। समारोह में कैमूर डेयरी के प्रभारी सुपरवाइजर आदि लोग उपस्थित थे। समारोह में सभी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया। समारोह को संबोधित करते हुए सिरहिरा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के सचिव दिलीप कुमार ने पशु पालकों को बताया कि 2015 से 2019 का बोनस है। पिछले पांच साल के बोनस में शुद्ध लाभ संचित निधि वेड एण्ड डेड फंड दव्य निधि प्रचार प्रसार फंड सदस्य बोनस कर्मचारी निधि पशु विकास कोष सहकारी शिक्षा निधि शेयर बोनस आदि का कुल बोनस लगभग 13 लाख रुपये का वितरण किया जा रहा है। सचिव ने कहा कि सिरहिरा दुग्ध उत्पादक सहकारी सहयोग समिति का स्थान जिले में पंचवा है। सचिव दिलीप कुमार ने दुग्ध उत्पादक सदस्यों को भरोसा दिलाया कि समिति के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। बोनस वितरण समारोह में सदस्यों के आलावा ग्रामीणों ने भाग लिया। दुग्ध उत्पादन करने से किसानों को अलग से आय हो जाती है। चांद प्रखण्ड में कुल 106 दुग्ध उत्पादक सहकारी सहयोग समिति के द्वारा हजारों लीटर दूध का उत्पादन किया जाता है।
रिपोर्टर