
12 लाख रुपये की सहायता राशि लेते ही फफक फफक रो पड़ा राम औतार राम
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 07, 2021
- 381 views
चांद (कैमूर) ।। प्रखण्ड के विउरी गाँव में मिट्टी की दिवाल गिरने से हुई तीन दर्दनाक मौत को भुलाए नहीं भुलाया जा रहा है। अपनी पत्नी एवं दो मासूम पुत्रों को खोने वाले रामऔतार राम की आंसू रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। उस समय मौहाल गमगीन हो गया जब मंत्री जमा खान बीडीओ रवि रंजन एवं अंचलाधिकारी के हाथों से आपदा का 12 लाख रुपये का चेक लेते समय रामऔतार राम फफक फफक कर रो पड़ा। मंत्री जमा खान ढांढस बंधाते रहे लेकिन अपने पत्नी एवं पुत्रों के दुख से पीड़िता के आंसू बहते रह गए। मंत्री जमा खान ने समझाया की सहायता से जिंदगी लौटाई तो नहीं जा सकती। लेकिन प्रकृति के इस घटना को भुलकर अपने शेष जीवन को संवारने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा आवश्यकता है शेष बचे परिवार की जीवन संवारने की।अपने पुरे परिवार को खोने के बाद रामऔतार राम सदमे से निकलने में वक्त लगेगा। प्रशासन के द्वारा कबीर अंत्येष्टि परिवारिक लाभ एवं आपदा कोष से 12 लाख का चेक 24 घंटे में पीड़ित परिवार को देकर प्रशंसनीय कार्य किया है। बीडीओ रवि रंजन एवं अंचलाधिकारी के द्वारा दी गई आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार के दुख को कम करेगा ही एवं लोगों में सरकार एवं प्रशासन के प्रति विश्वास बढेगा की दुख के समय सरकार पीड़ित परिवार के साथ खडी थी।
रिपोर्टर