अस्सी घाट की गलियाें में चलने लगी नाव
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Sep 11, 2018
- 510 views
वाराणसी : गंगा अब अपना रौद्र रूप धारण करने लगी हैं। गंगा के लगातार बढ़ते जल स्तर के कारण अस्सी घाट से लेकर टिकरी तक रहने वाले लोगों की धड़कने बढ़ने लगी है। सामनेघाट नाले से पानी पटेल नगर, रत्नाकर विहार, मारुति नगर, गायत्री नगर से लगायत छितुपुर भगवानपुर की तरफ बढ़ने लगा है। वहीं नगवां नाले से पानी घुसने नगवा पार्क के सामने बस्ती में जाने वाला मार्ग डूब गया है। गंगा में बढ़ाव को देखते हुए लोग अपने अपने सुरक्षित स्थानों की तलाश में जुट गए है।
नया अस्सी घाट स्थित सुबह -ए - बनारस का मंच जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है वह पूरी तरह डूब चुका है। सुबहे बनारस मंच पर इस समय नाव बंधी हुई है। जबकि गली में पानी भरने की वजह से लोगों की घाटों तक आवाजाही अब थम गई है। अगर गंगा का जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो अगले चौबीस घंटों में गंगा के तटवर्ती कई इलाकों में जलभराव की नौबत आ सकती है।गंगा के तटवर्ती निचले इलाकों में पहले ही पानी भरा हुआ है। अब घाटों के ऊपर गंगा का जलस्तर आने से कारोबारियों को भी दिक्कत का समना करना पड़ेगा। वहीं शवदाह करने के लिए भी अब कतार लगने लगी है क्योंकि घाट तो पहले ही डूबे थे अब गलियों में भी कतार की स्थिति आ गई है। आने वाले चौबीस घंटों में जलस्तर बढ़ने से सामने घाट, ढाब क्षेत्र, रमना आदि इलाकों में भी अब चिंता बढ़ गई है।
रिपोर्टर