
ब्लेड से हमला दो व्यक्ति घायल मामला दर्ज।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 14, 2021
- 479 views
भिवंडी।। शहर के शांति नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत दुर्गा नगर रामनगर निवासी अतीक गुलाम मुर्तजा शेख व श्याम वाघे के ऊपर एक अधेड़ व्यक्ति ने ब्लेड से हमला करने की घटना घटित हुई है। अतीक मुर्तजा के शिकायत पर शांति नगर पुलिस ने ब्लेड से हमला करने वाले सत्यदेव श्रीराम धीरज चौबे के खिलाफ भादंवि के कलम 324, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 मार्च को रात्रि 9:30 बजे के दरमियान अतिक अपने दोस्तों के साथ अपने घर के बाहर खड़े थे.इसी समय इस क्षेत्र में रहने वाले सत्यदेच चौबे (65) ने अतिक के ऊपर ब्लेड से हमला कर दिया.जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है.इस झगड़ा को छुड़ाने आऐ श्याम वाघे के ऊपर भी चौबे ने हमला किया। अतिक शेख ने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक मुक्ता फडतरे कर रहे है।
रिपोर्टर