बिड्डी गांव में ग्रामीणों के आकर्षण का केंद्र रहा आयोजन

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

चैनपुर (कैमूर) ।। क्षेत्र के जगरिया पंचायत के बिड्डी गांव में सात दिवसीय नाइट  सर्कस का समापन बिड्डी गांव में विभिन्न गावों के लोगों का सर्कस देखने के लिए काफी  भीड़ भाड़  जुटी सर्कस के कलाकार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आए थे इस संदर्भ में सर्कस के मालिक से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम लोग यह कला 7 दिनों तक  यहां दिखाएं  वही सर्कस को देखकर लोग काफी उत्साहित हो रहे थे और कलाकारो को लोग इनाम से नवाज रहे थे  कलाकारों ने साइकिल पर डांस करके और बड़े सुजे  को अपने बाहों के आर पार करके लोगों के आंखों के आंसू गिराने पर मजबूर कर दिया   ग्रामीणों के द्वारा यह बताया गया कि यह सर्कस कलाकारों ने शीशे के  बोतल को अपने सर से लगभग 10 बोतल को फोड़ डाला और इस करतब को देख लोगो ने सर्कस के कलाकारों को काफी सराहा वही कलाकारों ने  जलते हुए आग के कोयले को जुबान पर रखकर बुझा दिया बड़े-बड़े पत्थर को अपने सीने पर रखकर हथौड़े से फोड़ कर चकनाचूर कर दिया लोगों का कहना है यह अजूबा है और कलाकारों के प्रदर्शन को देखकर लोग हैरान थे वही कलाकारों ने अपने सर  पर चाय बना कर लोगों को पिलाया इस मौके पर  स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट