कोरोना के मामले में कल्याण डोम्बिवली तोड़ रहा सारे रिकॉर्ड

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली शहर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नही ले रही है सोमवार को 686 मरीजो की संख्या मिलने से मनपा की चिंता बढ़ गयी है ।

ताजे आंकड़े के अनुसार सोमवार को कल्याण डोम्बिवली मनपा अंतर्गत 686 नए मामले सामने आये है जिनमे कल्याण पूर्व 87, कल्याण पश्चिम 226, डोम्बिवली पूर्व 235, डोम्बिवली पश्चिम 97, मांडा टिटवाला 30 तो मोहना में 11 नए मामले सामने आए है अब तक कोरोना मरीजो की कुल संख्या 70032 तक जा पहुची है जिनमे 5155 मरीजो का उपचार चल रहा है तो 423 मरीज पिछले24 घंटो में डिस्चार्ज हुए है वही आज 2 और लोग मरने की संख्या में शामिल हो गए है लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मनपा सज्ज हो गयी है और नियमो की अनदेखी करनेवालों पर कार्यवाई करने का भी आदेश जारी कर दिया है कोरोना की रोकथाम के लिए मनपा ने काफी नियम भी बनाये है परंतु उन नियमो की भी अनदेखी की जा रही है आज भी आम जनता इस बीमारी को लेकर उतनी मुस्तैद नही है जितनी उसे होनी चाहिये यदि इसी तरह के हालात रहे तो आगे स्थिति और भी भयावह होने का अंदेशा भी व्यक्त किया जा रहा है इस बीमारी को रोकने का एकमात्र रास्ता यही है कि मनपाद्वारा जारी नियमो का सख्ती से पालन किया जाये ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट