कोरोना मरीजों की संख्या में आज फिर पाया गया इजाफा
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Mar 28, 2021
- 694 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका अंतर्गत रविवार को कुल 996 मरीजो की पुष्टि की गई है जिनमे कल्याण पूर्व 174, कल्याण पश्चिम 317, डोम्बिवली पूर्व 292, डोम्बिवली पश्चिम 164, मांडा टिटवाला 33, पिसवली 4 तो मोहना में 12 नए मामले सामने आए है अब तक कोरोना मरीजो की कुल संख्या 75242 तक जा पहुची है जिनमे 7775 मरीजो का उपचार चल रहा है अब तक कुल 67467 मरीज उपचार लेकर स्वस्थ हो चुके है तो 558 मरीज पिछले24 घंटो में डिस्चार्ज हुए है वही आज 4 और लोग मरने की संख्या में शामिल हो गए है
रिपोर्टर