कल्याण में कोरोना को लेकर नए नियम जारी
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Mar 28, 2021
- 1022 views
कल्याण ।। लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले को देखते हुए कल्याण डोम्बिवली में एक बार फिर से लाकडाउन के नए नियम बनाये गए है और इन नियमो को तोड़ननेवालो पर दंडात्मक कार्यवाई भी करने का निर्देश मनपा ने जारी किया है मिशन बिगेन अगेन के अंतर्गत १५ अप्रैल तक रात ८ बजे से सुबह ७ बजे तक लाकडाउन की घोषणा की गयी है इस दौरान यदि पांच लोग एकत्रित पाए जाते है तो उनपर १००० रुपये की दंडात्मक कार्यवाई की जायेगी ।
विदित हो की कलयाण डोम्बिवली महानगरपालिका अंतर्गत मार्च माह से कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है लाख कोशिश के बाद भी इस संख्या में कमी आने का नाम नहीं ले रही है आखिरकार मनपा के अंतर्गत मिशन बिगेन अगेन के तहत लाकडाउन लगा दिया गया इस नए नियम के अंतर्गत अब रात को ८ बजे से सुबह ७ बजे तक पांच व्यक्ति घूमते हुए पाए जाते है तो उनके ऊपर १००० का दंडात्मक कार्यवाई किया जाएगा वही खाड़ी व गार्डन भी रात को बंद रहेंगे यदि यह खुले पाए गए तो उनपर भी १००० का दंड रखा गया है बिना मास्क घूमने वालो पर ५०० रु, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर १००० रु जुर्माना, सिनेमा हाल, बार, होटल, रेस्टारेंट,उपहारगृह व सभागृह भी इस दौरान बंद रहेंगे आदेश की अवमानना करनेवाले संस्थान के संचालक व जमींन मालिक पर कार्यवाई की जायेगी साथ ही उक्त संस्थान को सील भी कर दिया जाएगा मनपा द्वारा जारी नोटिस में यह स्पस्ट किया गया है की इससे पूर्व जो नियम बनाये गए है वे आगामी ३० अप्रैल पर पहले की तरह ही लागू रहेंगे मतलब पुराने नियमो के साथ उक्त नए नियम भी शामिल हो गए है
रिपोर्टर