उज्ज्वला' सिलेंडर के बढते दामो ने लाभार्थियों की बढ़ाई समस्या

वाराणसी । एलपीजी गैस के दाम में आए जबरदस्त उछाल से पीएम के सेवापुरी और संसदीय क्षेत्र के उज्ज्वला योजना के लाभार्थी एक बार फिर खाना पकाने के परंपरागत संसाधनों  की ओर लौटने लगे हैं। गैस के महंगे दाम के चलते सिलेंडर भरा पाना मुश्किल हो रहा है। लोगों का कहना है कि गैस का दाम लगभग 900 रुपये पहुंच गया है। खाना पकाने पर अगर इतना खर्च करेंगे तो खाने के लिए सामान कहां से जुटाएंगे। गैस का दाम बढ़ने के कारण सब अपना चूल्हा जला रही हैं। देईपुर में लाभार्थियों के घर कनेक्शन मिलने की खुशी तो है लेकिन गैस  सिलिंडर  भराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खररिया की विद्या देवी और बिरांव की नगीना देवी ने कहा कि सरकार ने गैस कनेक्शन चूल्हा तो दे दिया लेकिन इस महंगाई के कारण सिलिंडर भरा पाना मुश्किल हो रहा है। सरकार ने गैस  सिलिंडर देकर काफी अच्छा किया लेकिन गैस के  सिलिंडर  के दाम में बेतहासा वृद्धि हो रही है। खाना उपले व लकड़ी पर भी बना रहे हैं, जिससे कि  सिलिंडर ज्यादा दिन तक चल जाए। सेवापुरी क्षेत्र के देईपुर गांव की चन्दा, प्रमिला, शीला व नम्रता ने बताया कि सपने में भी नही सोचा था कि इस गरीबी में गैस पर खाना पकाऊंगी। कनेक्शन तो मिल गया पर महंगाई के चलते गैस सिलेंडर भराने में दिक्कत आ रही है। लोहता क्षेत्र में भी लोगों का यही कहना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट