क्षेत्रवासियों के विकास को प्रतिबद्ध पत्रकार भी कूदा जिला पंचायत सदस्य के रणक्षेत्र में किया व्यापक-जनसम्पर्क

ज्ञानपुर,भदोही ।। जिले के सुरियावां विकासखंड के वार्ड संख्या (8) आठ में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी दिनेश  यादव "दादा" जनसेवक ने अपने क्षेत्रीय गांव में व्यापक जनसंपर्क अभियान जारी कर रखा है । जिससे उनके समर्थकों में उत्साह बढ़ गया है । इस अभियान के तहत उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सनाथपट्टी, कुसौड़ा,खरगपुर, महदेपुर, महजूदा, बहरैची, जनकपुर,महुआ -पुर,विष्णुपुर,तालसुपैला,चक- -भवानी, बनकट,सरांय छत्रशाह आदि गांव में जाकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनकर प्रत्येक परिवार के दुख में सुख में शामिल होने व सभी लोगों की समस्याएं दूर करने के हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया। साथ ही जिला पंचायत सदस्य के लिए समस्त क्षेत्र वासियों के लोगों से समर्थन और सहयोग मांगा। कई गांव के ग्रामीणों ने कहा है कि गांव वर्षों से उपस्थित रहा है। सुदूरवर्ती इलाका होने के कारण यहां किसी भी जनप्रतिनिधियों का आगमन जल्द नहीं होता है। चुनाव प्रचार के बाद सारे वादे भुला दिए जाते हैं। जिससे विकास के रथ का पहिया खड़ा हो जाता है और लोगों को न्याय नहीं मिल पाता। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि क्षेत्र के सभी ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट