आग लगी की लगातार घटनाओं ने किसानों की बढाई परेशानी

किसानों ने प्रखण्ड मुख्यालय पर दमकल की गाड़ी रखने की मांग 


चांद (कैमूर) ।। पिछले तीन दिनों से आग लगी की लगातार घटनाओं ने किसानों को भारी मुसिबतों में डाल दिया है। किसान मजदूर संघर्ष समिति ने बीडीओ को आवेदन देकर प्रखण्ड मुख्यालय में दमकल की गाड़ी रखने की मांग किया है। होली की त्योहार बितते ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तेजी से पश्चिमा हवा ने गेंहू की फसल की नुकसान से चिंतित किसानों को आग लगी की घटनाओं ने माथे पर बल ला दिया। पिछले तीन दिनों से लगातार आग लगी की घटनाएं हो रही है। आग लगी की घटनाओं से मंगलवार को बबलू गिरी गांव सिरहिरा  में लगभग दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बुधवार को कुडी गाँव में 11 महादलित परिवार का घर एवं आभूषण आदि 10 लाख रूपये की समान जलकर स्वाहा हो गया। वृहस्पति वार को बहादुर पासवान गाँव बहेरिया के खलिहान में आग से पुआल कुछ फसल जलकर राख हो गया। लगातार आग लगी की घटनाओं से किसानों में दहसत का माहौल है। किसानों ने आग लगी की सुरक्षा के ऐतिहातन कदम उठाने के लिए बीडीओ को लिखित मांग की है। किसान मजदूर संघर्ष समिति ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर आग लगी की घटनाओं में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए तुरंत कदम उठाने की मांग की है। आग लगी घटनाओं के सवाल पर अंचलाधिकारी ने प्रखण्ड मुख्यालय में दमकल की गाड़ी नहीं होने से परेशानी को स्वीकार किया। आग लगी की घटनाओं से पीड़ित बबलू गिरी मेला मुसहर मनोज मुसहर आदि परिवारों ने आग लगी से  बहुत नुकसान उठाना पडा है । मेला मुसहर एवं बबलू गिरी ने कहा कि आग लगी की घटना के बाद दमकल की गाड़ी पंहुचने में दो घंटे से अधिक समय लगा। इन लोगों ने स्वीकार किया की प्रखण्ड मुख्यालय में दमकल की गाड़ी रहती तो इतना नुकसान उठाना नही पड़ता। ग्रामीणों ने एक स्वर से कहा की गर्मी के महीनों में दमकल की गाड़ी प्रखण्ड मुख्यालय में रखा जाय। गर्मी में तेज गति से बह रही हवा ने किसानों की चिंता बढ़ा दिया है। गेंहू की फसल तैयार है एक सप्ताह में गेंहू खेतों से किसानों के घर आने शुरू हो जांयेंगे। किसान आग लगी की घटनाओं से चिंतित है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट