शीतला माता का पूजन कर लगाया बासी भोजन का भोग



 तलेन...


 शीतला सप्तमी  के अवसर पर महिलाओं द्वारा  नगर स्थित शीतला माता के  मंदिरों पर रविवार की अल सुबह पहुंचकर पूजा अर्चना कर बासी पकवानों व भोजन का भोग लगाया तथा परिवार की सुख समृद्धि की कामना की । 

परंपरा के अनुसार शीतला सप्तमी के एक दिन  पहले रात्रि में महिलाओं द्वारा पकवान व  भोजन बनाया जाता है जिसका अगले दिन शीतला सप्तमी पर शीतला माता के  मंदिर में भोग लगाया जाता है तथा उस दिन परिवार वालों द्वारा प्रसाद के रूप में बासी भोजन को ग्रहण किया जाता है। साथ ही शीतला सप्तमी पर महिलाओं द्वारा    होलिका दहन स्थल पर पहुंचकर   जल   चढ़ाकर होलिका को ठंडा किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट