मनपा के आदेश की अवहेलना करनेवाले दुकानों पर हुई सील की कार्यवाई

कल्याण ll लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए मनपा ने अब और भी कड़े रुख अपना लिए है जिसके तहत कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका अंतर्गत बंदी आदेश की अवहेलना करनेवाले दुकानों पर मनपा ने कार्यवाई करते हुए ३० अप्रैल तक सील कर दिया है तो वही मैरेज हाल के व्यवस्थापक व कार्यक्रम के संचालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है l 

विदित हो की कल्याण डोम्बिवली शहर के अंतर्गत कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है लाख कोशिशों के बावजूद मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है जिसके तहत मनपा ने अब और भी कड़े रुख अपना लिए है मंगलवार को शहर के सभी दुकानों को पुलिस ने सख्ती से बंद करवा दिया वही शादी विवाह में ५० से अधिक लोगो के जमाव आदेश की अवहेलना करनेवाले लोगो पर भी कार्यवाई की गयी जिसके तहत कोलेगांव के सेंटमेरी स्कूल के पास खाली जगह पर आयोजित विवाह समारंभ में ५० से अधिक लोगो के जमाव आदेश की अवहेलना करने वाले नामदेव पाटिल पर मामला दर्ज कर लिया है वही कल्याण पश्चिम के भवानी मैरेज हाल व वैष्णवी मैरेज हाल के संचालक पर कार्यवाई करते हुए हाल को ३० अप्रैल तक सील कर दिया तथा महात्मा फुले पुलिस ने विवाह के आयोजक सुनील वायले व लक्ष्मण सिंह पर मामला दर्ज कर लिया है इसी तरह फ प्रभाग क्षेत्र में मानपाड़ा रोड पर इलेक्ट्रॉनिक दूकान व टेलर की दूकान को सील कर दिया गया तो वही ९० फिट रोड पर स्थित तीन दुकानों को सील कर दिया गया ई प्रभाग क्षेत्र अंतर्गत डी मार्ट व २ वाइन शाप को सील कर दिया है l  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट