भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर का स्टाप हुआ कोरोन पॉजीटिव बैंक का कार्य रहा बाधित
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Apr 12, 2021
- 494 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन यादव की रिपोर्ट
चैनपुर (कैमूर) ।। क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक के स्टाप आज दिन सोमवार को एक स्टाप कोरोन पॉजेटिव मिलने से ब्रांच का काम ठप रहा बता दे की सुबह 10 वजे बैंक पहुचने के बाद प्र0 स्व0 केन्द्र चैनपुर में जाकर स्टेट बैंक के सभी स्टाप जाच करवाये जहा एक स्टाप कोरोन पॉजेटिव पुष्ट हुआ और बाकि स्टाप निगेटिव पाया जहा पॉजेटिव स्टाप को कोरेन्टीन सेन्टर के लिए भभुआ भेजा गया। खराब स्थिति को देखते हुए ब्रांच को बंद कर दिया गया जहा ब्रांच को बंद करने से ग्राहक को आज निराश होकर घर लौटना पड़ा और ब्रांच को बंद होने से कुछ ग्रहक सेवा केन्द्र भी बाधित रहा
रिपोर्टर