खलिहान में अचानक आग लग जाने से पुआल एवं कुट्टी जलकर हुआ राख
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Apr 12, 2021
- 319 views
दुर्गावती से संवाददाताी धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत इसीपुर गांव के रूईया सिवान में हरिनारायण राम के खलिहान में रखा पुआल और पुआल की कुटी में अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी होते ही गाँव में अफरा तफरी मच गई। तत्काल किसान मृत्युंजय पांडे के द्वारा दूरभाष पर इसकी जानकारी दी गई। दुर्गावती थाना अध्यक्ष को संजय कुमार के पहल पर अग्निशमन दल तथा प्रखंड के पदाधिकारियों की टीम आग लगने के स्थल पर पहुंच गई ।किसान मृत्युंजय पांडे ने बताया कि ग्रामीण किसानों एवं दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा दूरभाष तत्काल सूचना दिया गया तो अग्निशमन दल के साथ-साथ तत्काल लाइन चालू कराने के लिए कहा गया जिससे खलिहान के बगल के समर्सेबुल को चालू कर आग पर काबू पाया गया। तब तक अग्निशमन दल भी प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ पहुंच गया और आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। यदि सतर्कता नहीं बरती गई होती तो किसान मुरारी पांडे,बुधन बिंद,संदेश पांडे, श्याम सुंदर पांडे,मुन्ना पांडेय, अयोध्या प्रजापति,सहित दर्जनों किसान की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई होती। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती के सावठ पंचायत के दहियाव गांव के अभय गुप्ता के पारचून दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से पारचून दुकान का सामान और ₹1000 नगद जलकर राख हो गया।
रिपोर्टर