कोलकाता क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी नीतीश पटेल की संदिग्ध हालात में मौत

संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट 

रामपुर (कैमूर)-- कोलकाता क्रिकेट एसोसिएशन एकेडमी में खेल कूद करने वाले युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो जाने से कैमूर में कोहराम मच गया है कि आखिरकार होनहार पुत्र का मौत कैसे हो गया। बताया जाता है कि भभुआ थाना क्षेत्र के महेसुआ गांव निवासी लव कुश पटेल के 18 वर्षीय पुत्र नीतीश पटेल कोलकाता क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट खेलते थे अचानक खबर आई कि उनका मौत संदिग्ध हालात में हों गई है। महेसूआ गांव में नीतीश पटेल का शव पहुंचते ही हजारों की संख्या में भीड़ जुट गई। गांव के लोग अवाक हैं होनहार पुत्र सभी समुदायों से मिलकर रहने वाले युवक की मौत कैसे हुई। हजारों की भीड़ में एक दूसरे के आंखों में आंखें डाल कर देखने पर अपने आप आंसू टपक रहे थे। कैमूर जिले में घटना के खबर सुनकर क्रिकेट प्रेमियों एवं खिलाड़ियों में शोक की लहर दौड़ गई। कैमूर जिला पार्षद सदस्य सह बसपा प्रदेश महासचिव विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल मृतक नीतीश पटेल के गांव पहुंच कर अभिभावकों से मिलकर  सभी बिंदुओं से अवगत हुए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से कोलकाता क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट खिलाड़ी नीतीश पटेल के संदिग्ध हालात में मौत होने पर उच्च स्तरीय जांच करने का मांग किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश पटेल के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मौत का खुलासा होगा। उन्होंने दुःख ब्यक्त करते हुए कहा कि कैमूर के होनहार पुत्र क्रिकेट खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन करने वाले नीतीश पटेल आज हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन से अपूर्णीय छति हुईं हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट