समिति के अध्यक्ष एवं बीईओ में टकराव के बीच डीएओ ने भेजा सुलह का फरमान

चांद से सवांददाता अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

 चांद(कैमूर)।। किसान सलाहकार समिति एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के बीच बढते टकराव को देखते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने सुलह फरमान भेजा है। अपने लिखे पत्र पंत्राक 166 / दिनांक 12/4/21 में जिला कृषि पदाधिकारी ललिता प्रसाद ने सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि गठित किसान सलाहकार समिति के बीच समन्वय स्थापित कर काम करें। उन्होंने ने भेजे अपने पत्र में कहा की किसान सलाहकार समिति आत्मा का गठन जिला कृषि कार्यालय से किया गया है। समिति कृषि विभाग एवं आत्मा के साथ मिलकर कार्य करेगी। डीएओ ने कहा की कृषि विभाग की योजनाओं में समिति की भागीदारी सुनिश्चित की जाय। सरकार के द्वारा कृषि योजनाओं में किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रखण्ड जिला एवं राज्य स्तर पर किसान  सलाहकार समिति की गठन किया गया है। लेकिन गठन के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों में समिति के प्रति दुराभाव की स्थिति रही। समिति एवं कृषि विभाग के अधिकारियों में तालमेल नहीं होने के वजह से समिति के अध्यक्ष एवं प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी के बीच टकराव शुरू हो गये हैं। टकराव के बीच जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश कितना अध्यक्ष एवं अधिकारियों के बीच समन्वय न स्थापित हो पायेगा ये तो समय बतायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट