छह गाँव में लगी आग से लगभग 100 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख

रामगढ़ कैमूर से सवांददाता प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट 


रामगढ़ ।। रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय के कई गांवों में आग की एक चिंगारी ने जलाया हजारो बीघा गेंहू की फसल , फसल ही नहीं, आग की चिंगारी ने किसानों की उम्मीदों , आशाओं और उनके भविष्य को बर्बाद कर दिया ।

प्राप्त सूत्रों के अनुसार ऊपरी के बधार में गेंहू  के डंठल से भूसा बना रहे रैपर मशीन से निकली चिंगारी जिससे डंठल में आग लगी और उस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते देखते ही घंटों में उसने ऊपरी अहिवास, विदामन चक , महुआरी, बलुआ के  हजारों बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची रामगढ़ और मोहनिया प्रखंड की  दमकल गाड़ियों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की लेकिन आग की भयावहता इतनी ज्यादा थी कि आग बुझाने के लिए भभुआ और चैनपुर की दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा  साथ ही गांव वालों के सहयोग ने एकता की मिसाल कायम की पौधों के हरे टहनियों से आग को बुझाने की कोशिश  बहुत हद तक कारगर रही । दो दिन पहले भी ग्राम महुआरी में आग लगी थी जिससे गेहूं के जो डंठल थे लगभग 40 बीघा के करीब जल गए और 40 से 50 पौधे भी झुलस गए यह आग भी भूसा बनाने वाली  रैपर  मशीन से ही लगी थी । किसानों पर एक तरह से कहा जाए तो विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है एक तो लॉकडाउन के चलते हर काम धंधा बंद हो चुका है इसके बावजूद शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त है और इस आग की चिंगारी ने तो किसानों की उम्मीदों को जलाकर राख कर दिया है।  ग्रामीणों ने बताया कि इस आग से ज्यादा नुकसान अहिवास और विदामन चक के किसानों को हुआ है। मौके पर मनीष पांडेय, रवि ठाकुर, धनजी ठाकुर, उपेन्द्र मौर्य , रामएकबाल राम, नंहक चौबे, सर्वानंद चौबे, पिंटू चौबे, रजिंद्र राम, जवाहिर राम, रजनी राम उपस्थित थे। खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट