
भिवंडी के प्राइवेट कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी मरीज़ों सहित नागरिकों में फैला भय
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 14, 2021
- 513 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में कोव्हिड -19 वायरस की दूसरी लहर आंतक मचा कर रखा हुआ है। जिसके कारण शहर के कोव्हिड अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है.समय पर अस्पतालों में ऑक्सीजन नही मिलने के कारण मरीज़ों सहित उनके रिश्तेदारों में कोरोना वायरस को लेकर भय व्याप्त है।
बतादें कि भिवंडी मनपा द्वारा खुदा बक्ष हाल टावरे स्टेडियम को कोव्हिड सेंटर बनाया है इसके साथ मनपा प्रशासन ने 13 प्राइवेट अस्पतालों को कोव्हिड -19 संक्रमितो के उपचार के लिए मान्यता दी है। इसी क्रम में धामणकर नाका स्थित आॅरेज हॉस्पिटल को भी कोव्हिड हॉस्पिटल की मान्यता प्राप्त है मंगलवार को इस हॉस्पिटल में ऑक्सीजन समाप्त हो गया था जिसके कारण इस हॉस्पिटल में भर्ती कोव्हिड मरीज़ों में ऑक्सीजन को लेकर भय का वातावरण बना रहा। बतादें कि मंगलवार को इस हॉस्पिटल में कंपनी द्वारा ऑक्सीजन की सप्लाई नही की गयी थी. हॉस्पिटल के प्रबंधक द्वारा नये मरीज़ों को भर्ती के लिए मना कर दिया.तथा प्रशासन को सूचना दे दी गयी कि हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ों को अन्यत्र दूसरे जगहों पर उपचार के प्रबंध करें। बतादें कि इस हॉस्पिटल में कोव्हिड -19 वायरस उपचार के लिए 60 बेड है जिसमें 21 बेड पर कोरोना संक्रमित मरीज़ों का उपचार चल रहा है।
भिवंडी मनपा के उपायुक्त (मुख्य) दीपक झिंगाड ने बताया कि शहर में ऑक्सीजन की कमी है वही पर मनपा के पास मात्र 14 हजार लीटर ऑक्सीजन बचा हुआ है। इसके साथ ही एफ.डी.ए औषध विभाग से और ऑक्सीजन की सप्लाई करने के लिए मांग किया गया है।
भिवंडी मनपा के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जयंवत धुले ने बताया कि आरेंज हॉस्पिटल में ऑक्सीजन नही होने की जानकारी मिली थी. जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल ऑक्सीजन हॉस्पिटल में पहुँचाया गया है. इसके साथ ही हॉस्पिटल में भर्ती किसी मरीज़ को दूसरे हॉस्पिटल में उपचार के लिए नहीं भेजा गया है। वही पर एफडीए द्वारा तत्काल इस हॉस्पिटल में ऑक्सीजन उपलब्ध करने के लिए मांग किया गया है।
रिपोर्टर