
दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Sep 14, 2018
- 586 views
वाराणसी : दशाश्वमेध क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक हिस्ट्रीशीटर की दूसरे ने गोली मारकर हत्या कर दी। जवाबी फायरिंग में घायल हुए दूसरे बदमाश ने नई सड़क इलाके में दम तोड़ दिया। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक नई सड़क इलाके में मृतक बदमाश का नाम रईस बनारसी बताया जा रहा है।
दशाश्वमेध में हुई हत्या को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार जिस युवक को गोली मारी गई उसका नाम राकेश अग्रहरी (उम्र 32 वर्ष) है और पूर्व में उस पर कई मुकदमें दर्ज हैं। माना जा रहा है कि उसे किसी पुरानी रंजिश में गोली मारी गई। पुलिस ने मौके से तीन खोखा भी बरामद किया है। इसके अलावा आस पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद भी पुलिस ले रही है।
नई सड़क क्षेत्र में हुई वारदात के बारे में भी पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की लेकिन बदमाशों के संबंध में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिल पाई।
रिपोर्टर