बिजली के शॉर्ट सर्किट से खलिहान में लगी आग 7 बीघा का पुआल एवं 20 क्विंटल कुट्टी जलकर राख

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिछियां गांव के दक्षिण बधार में एक खलिहान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे खलिहान में रखा सात बीघा का पुआल एवं 25 क्विंटल कुट्टी जलकर राख हो गया। आग लगने की खबर सुनते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई एवं फायर ब्रिगेड को फोन के माध्यम से सूचना दी गई। आग लगने के घंटों देर बाद भी समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पाई। लेकिन ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिछियाँ गांव निवासी रामधेश विंद के खलिहान में 33 हजार विद्युत तार गुजरा था जो तेज हवा के कारण तार आपस में टकरा गया और चिंगारी से खलिहान में लग गई आग नतीजा यह हुआ कि गांव के ही गौरी शंकर राम का 25 क्विंटल कुट्टी,लक्ष्मन बिंद का पांच बीघा का पुआल एवं नंदलाल बिंद का दो बीघा का पुआल जलकर राख हो गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट