कल्याण पूर्व के विठ्ठलकृपा हॉस्पिटल पर मनपा की कार्यवाई

कल्याण ।। कल्याण पूर्व के काटेमानिवली स्थित कै. प्रल्हाद शिंदे उड्डाण पुल के पास खाली स्थान पर विठ्ठलकृपा हॉस्पिटल में उपयोग किया गया मेडिकल का सामान फेके जाने का मामला सामने आया जिसपर कार्यवाई करते हुए मनपा ने 10 हजार का जुर्माना लगाया ।

बता दे कि विठ्ठलकृपा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अरुण गायकवाड के अस्पताल में उपयोग किया गया मेडिकल साहित्य को अस्पताल पास एक खाली स्थान पर फेंक दिया गया था जिसकी जानकारी होते ही मनपा के ड प्रभागक्षेत्र अधिकारी सुधिर मोकल, मुख्य आरोग्य निरिक्षक व प्रभारी आरोग्य निरिक्षक ने उक्त स्थल का निरीक्षण किया और इस मामले में संबंधित अस्पताल पर 10 हजार का जुर्माना लगाया अधिकारी ने बताया कि अस्पतालों में उपयोग किये गए साहित्यों के विलय के लिए उंबर्डे में बायोमेडिकल‍ प्रकल्प लगाया गया है और अस्पतालों के वेस्ट उपकरणों को प्रकल्प तक पहुचाने के लिए एजेंसी को नियुक्त किया है उसके बावजूद वेस्ट उपकरण को इस तरह से फेकने पर अस्पताल पर कार्यवाई की गयी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट