जगदीशपुर अनुमंडल कार्य पालक पदाधिकारी राज लक्ष्मी के आकस्मिक मृत्यु से शोक में डूबा अनुमंडल कार्यालय

राज लक्ष्मी एक कुशल अधिकारी वो गरीबों के हमदर्द थी :विनोद वर्मा 


जगदीशपुर से अख्तर अंसारी नासिर की रिपोर्ट


जगदीशपुर ।। अनुमंडल कार्यालय के कार्य पालक पदाधिकारी राज लक्ष्मी के आकस्मिक निधन पर जगदीशपुर अधिवक्ता संध परिसर में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शौक सभा का नेतृत्व संध के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव ने किया। शोक सभा में वक्ताओ ने गहरा संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज लक्ष्मी एक कर्मठ अधिकारी के साथ साथ मिलन सार वो सदैव गरीब गुरबो के प्रति स्नेह की भाव रखती थी, बार वो बेंच के बीच अनुमंडल कोर्ट में उनकी अमिट छाप हमेशा याद दिलाता रहेगा।

वक्ताओ ने कहा कि हमलोग एक अच्छे अधिकारी के रूप में इंसान को खो दिए है। दिवंगत राज लक्ष्मी अपने वाक्य कुशलता से अनुमंडल क्षेत्र के दुर दराज के बिकट से विकट समस्याओ को समाधान कर सब के दिल में जगह बना ली थी। सामाजिक कार्यकर्ता सहअधिवक्ता  विनोद वर्मा, योगेंद्र सिंह, मुकुल श्रीवास्तव, वृदानंद सिंह, रमेश सिंह, राज शलभ राम, देवव्रत ओझा, जगदीश ठाकुर, तैयब हुसैन, सुरेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, शिवाजी सिंह, श्रवण कुमार सिंह विजय राम, नंदेशवर तिवारी, पंकज द्विवेदी, मारकंडेय सिंह ,पूर्व मुखिया बिरेंद्र यादव, राजू चौधरी राम जी सिंह यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट