बीडीओ के आदेश के बाद पंचायत सचिव ने मास्क बांटना किया शुरू

चांद से सवांददाता अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

 चांद  (कैमूर)।। कोरोना संक्रमण के बीच बीडीओ के द्वारा सख्त कदम उठाने के असर दिखाई पडने शुरू हो गये हैं। पंचायत सचिव के द्वारा ग्रामीणों में मास्क बांटना शुरू कर दिया है। बीडीओ रवि रंजन ने कोरोना संक्रमण रोकने के सरकार के द्वारा गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को ताबड़तोड़ एक्शन लिए। एक ओर बीडीओ ने मास्क बितरण के लिए पंचायत सचिव एवं पंचायत कार्यपालक कर्मीओं के साथ बैठक कर निर्देश दिया की प्रत्येक परिवार को 6 मास्क का वितरण शुरू कर दिया जाय। बीडीओ के आदेश के बाद  पंचायत सचिव ने मास्क बांटना शुरू कर दिया । पंचायत कार्यपालक कर्मीओं एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक के बाद पुलिस बल के साथ बैठक कर बाजार सार्वजनिक स्थानों एवं सरकारी स्थलों पर कोविद गाइडलाइन का अनुपालन की समीक्षा किया। पुलिस के साथ बैठक के बाद चांद बाजार में थाना प्रभारी संजय कुमार के साथ बीडीओ रवि रंजन  ने चेकिंग अभियान चलाया। बीडीओ एवं पुलिस ने मिलकर 1000 रूपये दुकानदारों से जुर्माना वसुल किया। चेकिंग अभियान में बीडीओ ने सभी दुकानदारों एवं लोगों को चेतावनी दी की कोविद गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर  दुकान सील कर दिया जायेगा सोमवार को बीडीओ की सख्ती का असर यह था कि दुकानदार एवं राहगीर मास्क लगाने के साथ कोविद गाइडलाइन का पालन करते देखे गए। 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट