अचानक आग लगने से बेटी के शादी के लिए रखा सारा सामान जलकर हुआ राख

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर )।।  जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमुरनी गांव में मंगलवार को शाम 4:30 बजे अचानक आग लग गई। जिससे रिद्धि राम पिता स्वर्गीय राम कृत राम एवं हीरा राम पिता चंन्नर राम के घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बताते चलें कि मंगलवार को शाम 4:30 बजे जमुरनी गांव के रिद्धि राम के घर में अचानक आग लग गई। जिससे बेटी की शादी के लिए  घर में रखा हुआ सामान पशुओं का चारा एवं घर गृहस्ती का सारा सामान जलकर राख हो गया। रिद्धि राम ने बताया कि बेटी के शादी के लिए पंखा, टीवी,कुर्सी,टेबल,अटैची, कपड़ा,बर्तन,एवं बेड सहित घर मे रखा सारा सामान अचानक आग लग जाने से जलकर राख हो गया। अब बेटी की शादी कैसे होगी कुछ समझ में नहीं आ रहा है। वही हीरा राम के घर में रखा हुआ भूसा,गेहूं,चावल,चारपाई, साइकिल सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।  इस दुख की घड़ी में पीड़ितों ने प्रशासन एवं समाजसेवियों से सहयोग की गुहार लगाई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट