जीआरपी पुलिस के प्रताड़ना से बेकसूर परिवार आत्महत्या करने के लिए हो गया विवश
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Apr 28, 2021
- 299 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कर्मनाशा बाजार स्टेशन रोड निवासी विजय गुप्ता पिता कमल प्रसाद गुप्ता एवं संजय गुप्ता व राकेश गुप्ता दोनों पिता निर्मल प्रसाद गुप्ता सभी कर्मनाशा बाजार थाना दुर्गावती कैमूर निवासी है इन लोगों ने बताया कि तू तू मैं मैं को लेकर सन् 2020 में मारपीट हुआ था जिसमें और लोगों का जमानत हो चुका है सिर्फ एक बड़े भाई हैं जिनका नाम संजय गुप्ता है उनका भी जमानत करने के लिए फाइल हाई कोर्ट पटना लगा दिया गया है और इस लॉकडाउन के विषम परिस्थिति में न्यायालय भी बंद चल रहा है जिसके वजह से बेल अब तक नहीं हो पाया है हालांकि कोर्ट का फरमान है कि जब आप दोनों पक्षों का सुलहनामा समझौता दायर हो चुका है तो कोर्ट खुलते ही बेल मिल जाएगा। मजे की बात तो यह है कि एक तरफ सरकार द्वारा लाख डाउन का फरमान हैं कि घरों में रहें सुरक्षित रहें। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर गरीब परिवार घर छोड़ने को मजबूर एवं विवश है परिवारजनों का आरोप है कि पुलिस कभी दिन में तो कभी रात में बेधड़क घर में घुसकर तांडव मचा दिया है और महिलाओं को भी भद्दी गालियां दे रहे हैं। भभुआ रेल थाना कांड संख्या 1720 जो काउंटर केस हैं दोनों पक्ष के द्वारा मुकदमा किया गया था। कुछ दिनों तक केस चलता रहा यही नहीं दोनों पक्ष आपस में राय मशवरा करके आपसी समझौते के तौर पर सुलहनामा दिनांक 24/ 11/ 2020 को कोर्ट में पेश कर दिया गया है उसके बावजूद मोहनिया जीआरपी के सब इंस्पेक्टर रामसेवक सिंह के द्वारा स्थानीय दुर्गावती थाना की पुलिस को साथ में लेकर बेकसूर परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। इस कोरोना वैश्विक महामारी के विषम परिस्थिति में हमारे घर पर लगातार तीन महीनों से दौड़ रहे हैं और पुलिस का कहना है कि आप लोगों के ऊपर वारंट हो चुका है और आपके घर का कुर्की जब्ती निकल चुकी है आप लोग जल्दी जमानत कराएं नहीं तो हम आपके घर का कुड़की जप्ती करेंगे और गिरफ्तारी भी करेंगे। पुलिस प्रताड़ना से हम और हमारा पूरा परिवार विवश हो चुका है इस लाक डाउन के विषम परिस्थिति में किसी तरह परिवार का भरण पोषण करने में ही असमर्थ है और काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है और वहीं पुलिसया प्रताड़ना से हम पूरा परिवार काफी परेशान हो चुके हैं यदि पुलिस प्रताड़ना बंद नहीं करती है तो हम पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने को मजबूर हैं पीड़ित परिवार ने पुलिसिया प्रताडना को बंद करने के लिए वर्तमान सरकार से न्याय की गुहार लगाई है इस संबंध में संवाददाता ने रेलवे स्टेशन भभुआ जीआरपी पुलिस सब इंस्पेक्टर रामसेवक सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि किसी पर वारंट जारी नहीं हुआ है ऊपर से दबाव हैं।
रिपोर्टर