मुख्यमंत्री नीतीश के फरमान पर पुलिस ने बढ़ाई चौकशी शाम 4 बजे ही बंद कराने लगे दुकानें

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट। 


दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गावती के मुख्य बाजार में शाम 4 बजे ही पुलिस कर्फ्यू का पालन कराते हुए देखी गई। जहां दुकानदारों में हड़कंप मच गया और सभी लोग अपना अपना शटर गिरा के साइड होते नजर आए। बता दें कि वैश्विक महामारी चरम सीमा पर फैल रही है जिसको लेकर देश में काफी मृत्यु दर बढ़ता ही जा रहा है और इस लाक डाउन के विषम परिस्थिति में दिन प्रतिदिन भयावह स्थिति बनती जा रही है जिसको लेकर शासन-प्रशासन भी काफी चौकशी बरत रहे हैं और वही ग्रामीणों को भी उपदेश दिया जा रहा है कि घर में रहें सुरक्षित रहें कोई जरूरी आवश्यकता पड़ता है तभी सड़कों पर निकले और बिना मास्क लगाए निकलने पर जुर्माना लगा दिया जाएगा। कोरोना वायरस को लेकर आम पब्लिक भी सहम गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फरमान है कि बिहार में नहीं लगेगा लाक डाउन शाम 4:00 बजे से इवनिंग कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है। सूबे की सरकार का आदेश मिलते ही बिहार के सभी जिला के एसपी व जिला पदाधिकारियों का कान खड़ा हो गया है और अपने अपने जिला में पुलिसिया चौकशी बढ़ा दी गई है ताकि कर्फ्यू का पालन पूर्ण रूप से कराया जा सके। बता दें कि बीते मंगलवार को नीतीश कुमार ने डीएम और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लॉक डाउन के बारे में आदेश दिया है कि शाम 6:00 बजे के बाद पूरे बिहार में इवनिंग कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है और वही रात 9:00 बजे से सुबह तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। जहां सभी दुकानें शाम 6:00 बजे तक खुलती थी वही अब सिर्फ 4:00 बजे तक ही दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है राज्य सरकार ने शादी ब्याह को लेकर भी लोगों की संख्या कम कर दी है शादी में अब सिर्फ 50 लोगों को ही शामिल होना है और वही श्राद्ध कार्यक्रम में मात्र 25 लोगों को ही शामिल होना है। राज्य सरकार ने सभी जिलों के डीएम एसपी को दिशा निर्देश जारी किया है कि कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराएं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट