राकांपा नेता पारसनाथ तिवारी ने बैंकों की ईएमआई को लेकर पीएम से किया यह मांग

कल्याण ।। कई सामाजिक,शैक्षणिक,सांस्कृतिक संगठनों से जुड़े राकांपा के वरिष्ठ प्रदेश नेता पारसनाथ तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र द्वारा ट्वीट कर प्राइवेट बैंकों को तुरंत लोन EMI न लेने के लिएRBI द्वारा निर्देशित करने के लिए निवेदन किया है ।

ज्ञात हो कि तिवारी ने कहा कि एक साल से अधिक करोंना जैसी महामारी से लड़ रहा देश का गरीब वर्ग भुखमरी के कगार पर पहुँच गया है आज उसे घर मे राशन के लाले पड़े है उपर से बच्चों की फीस, लाईट बिल, टैक्स व लोन की EMI का सोच-सोच कर परेशान व झुँझलाहट में जी रहा है यहाँ तक कि गरीबों की पत्नियों के जेवर तक इस एक साल में बिक गये हैं। उपर से प्राइवेट फायनेंस बैंकों के गुंडे उन्हें EMI के लिए घर पर आकर धमकाते हैं और जलील करते है। तिवारी ने प्रधानमन्त्री के साथ साथ वित्तमंत्री सीतारमन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार, महाराष्ट्र विधानसभा विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फणवड़ीस,पूर्व केंद्रिय कृषिमन्त्री राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार व राकांपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को ट्वीट कर निवेदन किया है कि RBI को आदेशित कर प्राइवेट बैंकों को आदेशित करें कि वे आगामी 6 माह तक लोन EMI के लिए रोक लगाएं जिससे बहुत सारे गरीब आत्महत्या से बच जाएगें ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट