
फायरिंग में दो बच्चे घायल असलहा कारतूस समेत युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 01, 2021
- 421 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सावठ गांव में एक बारात में नाच देखने के दौरान गांव का ही एक युवक ने हर्ष फायरिंग कर दिया जिसमें दो नाबालिग बच्चे बुरी तरह घायल हो गए स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल युवकों को दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां दोनों घायल युवकों का इलाज चल रहा है और वही हर्ष फायरिंग करने वाला युवक भाग गया। हालांकि दुर्गावती पुलिस काफी मशक्कत करके युवक का गिरफ्तारी करते हुए बरात में फायरिंग करने वाला असलहा के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग करने वाला युवक प्रभु नारायण यादव पिता विद्यासागर यादव बताया गया है दस वर्षीय काजू अली पिता साहब हाशमी एवं 12 वर्षीय बालक आरिफ अली पिता हाशमी अली बुरी तरह से घायल हैं जिसका इलाज चल रहा है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवकों के जांघ में गोली लगी है। हालांकि गिरफ्तार युवक को पुलिस ने मेडिकल कराते हुए जेल भेज दिया है खबर लिखे जाने तक दोनों घायल युवक का चंदौली के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज दोनों युवक स्वास्थ्य ठीक हैं।
रिपोर्टर