
बंगाल की जनता ने नफरत की राजनीति को नकारा :विनोद वर्मा
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 02, 2021
- 301 views
जगदीशपुर से अख्तर अंसारी नासिर की रिपोर्ट
बंगाल में दीदी की ऐतिहसिक जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता विनोद वर्मा ने कहा की बंगाल के लोगों ने नफरत की राजनीति करने वाली बीजेपी को नकार दिया है बंगाल के लोगों ने अपनी बेटी में विश्वास ही नहीं जताया बल्कि हिंदू मुस्लिम की गंदी राजनीति पर ब्रेक भी लगाया। श्री वर्मा ने ममता दीदी को तीसरी बार बंगाल जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि ममता दीदी अब सिर्फ बंगाल के नेता नहीं रही अब वह देश के नेता है उनके नेतृत्व में देश से भाजपा को उखाड़ फेंकने की लडाई तेज होगी,उन्होंने कहा मोदी सिर्फ बंगाल चुनाव जितने के लिए देश को कोरोना महामारी के आग में झोक दिया। भाजपा ने पानी की तरह पैसा बंगाल चुनाव जितने के लिए खर्च किया परंतु बंगाल के लोगों ने भाजपा को नकार कर यह सिद्ध कर दी की दीदी बंगाल टाइगर है। श्री वर्मा ने पी एम मोदी पर तिव्र शब्दों में हमला करते हुए कहा कि मोदी जी ने बंगाल चुनाव में छुट भैया नेता की तरह दीदी ओ दीदी शब्द का प्रयोग किया उससे लगता है की कोई सड़क छाप नेता बोल रहा हो।
रिपोर्टर