वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग बढाने के लिए बीडीओ ने कमर कसी।

चांद से अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

 चांद (कैमूर)।।  कोरोना संक्रमण के बढ़ते संख्या से बिचलित बीडीओ ने वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग बढाने के लिए कमर कस ली है। बीडीओ रवि रंजन ने पंचायत प्रतिनिधि समाजसेवी एवं किसान मजदूर संघर्ष समिति से अपील किया की अपने अपने गांवों एवं क्षेत्रों में वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग के लिए सहयोग करें। बीडीओ ने अपने मार्मिक अपील करते हुए कहा जीवन बचाना है  तो वैक्सीन लगाना है। प्रखण्ड में लंबे चले वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग अभियान में ग्रामीणों की उदासिनता हैरान करने वाली है। बीडीओ काफ्रेंसिंग में  जिलाधिकारी के द्वारा वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग का दायरा बढाने का निर्देश मिलने के बाद पुरी तरह एक्शन में आ गए हैं। बीडीओ ने थाना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक में वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग का संख्या बढाने के लिए मेगा प्लान तैयार कर लिया है जानकारी  देते हुए बीडीओ ने कहा प्रखण्ड में कुल 11 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया है। बीडीओ ने कहा कि बुधवार से 12 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग किया जायेगा। बीडीओ ने कहा कि सभी केन्द्रों पर पर्वेक्षक की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। बीडीओ ने कहा कि न्यु प्राथमिक विद्यालय मोरवा मध्य विद्यालय दिवाने  प्राथमिक विद्यालय बढाडी उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतेरी, किलनी, कुढनु, केशरी छोटका अमांव  AWH अइलाय विउरी पाढी एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र चंदा में बुधवार को वैक्सीन लगाया जायेगा। बीडीओ ने बताया  आशा आगन बाडी कर्मी जिविका आदि को सूचित किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट