राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में अनाज जिला पदाधिकारी ने संवाददाताओं को दी जानकारी

बिहार ।। में बढ़ते कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉक डाउन का ऐलान कर दिया है।  लॉक डाउन 05 से 15 मई तक लगाया गया है। यह बुधवार से प्रभावी ढंग से लागू होगा। जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने ऊक्त जानकारी समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में कलमबाजों को दी। उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि अनावश्यक आवागमन पर प्रतिबंधित रहेगा। बिना वजह घुमते पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। श्री सिंह ने आगे कहा कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। विवाह में 50 लोग तक शामिल होंगे , लेकिन इसके लिए सम्बंधित थाना को अग्रिम सूचना देनी पड़ेगी। उन्होंने डीजे पर प्रतिबंध रहने की जानकारी देते हुए कहा कि अंतिम संस्कार और श्राद्ध कर्म में 20 लोग ही शामिल होंगे। जिला पदाधिकारी श्री सिंह ने लॉक डाउन को धरा पर उतारने के लिए सरकार के द्वारा नया गाइडलाइंस जारी किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि टीकाकरण के लिए जाने वाले व्यक्ति सड़क पर निकल सकेंगे। स्वास्थ्य समेत आवश्यक सेवाओं से सम्बंधित वाहन का परिचालन जारी रहेगा लेकिन अन्य वाहन के चलन पर रोक रहेगी।

डीएम श्री सिंह ने कहा कि तमाम शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे , शॉपिंग मॉल और पार्क में भी ताला लटका रहेगा तथा धर्मस्थल पर पाबंदी जारी रहेगी। उन्होंने सिनेमा हॉल , वाणिज्यिक और निजी प्रतिष्ठान के साथ जिम के भी बंद रहने की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार चिंहित स्थान पर सामुदायिक किचन और आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे।जिला पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि राशनकार्ड धारकों को तय अनाज मुफ्त में दिया जाए उन्होंने दवा दुकान , दूध , अस्पताल , एम्बुलेंस , पेट्रोल पंप , एलपीजी , प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , कृषि कार्य , निर्माण कार्य , मनरेगा से

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट