स्कार्पियो सवार दबंग सरकारी संपत्ति और मोबाइल ले भाग निकले

राम प्रवेश शर्मा की रिपोर्ट  

वाराणसी । यातायात विभाग के निरीक्षक वीरेंद्र कुमार दुबे अपनी पूरी टीम के साथ कैण्ट इंग्लिशिया लाइन पर जाम छुड़ा रहे थे तभी एक  चालक जोकि प्रेशर हारन बजाते हुये जा रहे थे तभी  ट्रैफिक पुलिस के कुछ जवानों ने गाड़ी के डाइवर को कहां गाड़ी साइड लगाओ और अपना कागज चेक कराओ तभी कार में सवार दबंगों ने पुलिस से अशब्द भाषाओ  का प्रयोग करने लगे जिसके कारण यातायात पुलिस टीम ने उस गाड़ी को किनारे करवाया और गाड़ी का पेपर चेक कराने को कहा तभी  सवार दबंगों ने पुलिस से हाथापाई करते हुए ट्रैफिक यातायात निरीक्षक के गाड़ी में से वायरलेस सेट और मोबाइल सेट लेकर फरार हो रहे थे तभी एक जवान की नजर उस गाड़ी पर पड़ी तो ट्रैफिक जवानों ने दौड़कर उस गाड़ी को पकड़ना चाहा फिर वह गाड़ी भागने में सफल रही तभी यातायात पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र कुमार दुबे ने वायरलेस सेट पर कंट्रोल रूम को बताया और रोडवेज के सामने आनंद  सिंह ट्रैफिक S.I ने वायरलेस सेट पर सूचना सुना और गाड़ी सहित दबंगों को धर दबोचा इसके बाद स्कार्पियो सवार दबंगों को सिगरा पुलिस के हवाले किया गया और सिगरा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट