लॉक डाउन का पालन करने के लिए एक साथ बीडीओ और थानाध्यक्ष रोड पर दिखे मुस्तैद
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 05, 2021
- 229 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर (कैमूर)।। स्थानीय बाजार हाटा,खरिगावा, और चैनपुर सहित पुलिस ने शक्ति से कोविड का पालन करते हुए दिखे एक तरफ करोना के बढ़ते संख्या में इजाफा हो रहा है स्थिति दिन प्रतिदिन भयावह होती जा रही है इसके मद्देनजर देखते हुए सरकार ने 10 दिन का लॉक डाउन लगाने का निर्णय किया गया जिसका पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन सह विडीओ ने आज मुस्तैद दिखे बाजार में कुछ लोग अनावश्यक घूमने वाले को सख्ती से पुलिस ने पालन करवाया और चैनपुर हाटा खारीगांवा और चैनपुर की सभी दुकानें को बंद करवाया गया
रिपोर्टर