भिवंडी मनपा के सात अधिकारियों के विभागों में फेर बदल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 07, 2021
- 591 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया के आदेशानुसार उपायुक्त मुख्यालय दिपक झिंजाड ने सात अधिकारियों के विभागों में फेर बदल किया है.वही पर सभी को तत्काल विभागों में हाजिर होने के लिए आदेश जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रभाग समिति क्रमांक दो के सहायक आयुक्त पद पर कार्यरत प्रितम पाटिल को सात विभागों में सहा आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग, कार्मिक / आस्थापना विभाग, आपत्ति व्यवस्थापक विभाग, अग्निशमन विभाग, माहिती व जनसंपर्क विभाग,अभिलेख व साहित्य सामग्री विभाग और संगणक विभाग का समावेश है.इसी तरह सहायक आयुक्त श्रीमति प्रिती गाड़े को भी सात विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है जिसमें सार्वजनिक आरोग्य विभाग,समाज कल्याण विभाग ( मबाक व दिव्यांग), Day NULM, मार्केट विभाग, वैद्यकिय आरोग्य विभाग, क्रीडा व जल तरण विभाग, और घन कचरा व्यवस्थापक प्रकल्प विभाग का समावेश है।
नितिन पाटिल ( वरिष्ठ लिपिक) को प्रभारी सहायक आयुक्त का पद देते हुए इन्हें विधि विभाग,कार्यशाला / वाहन विभाग,निवडणूक विभाग, जनगणना विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है इसके अलावा इन्हें उद्यान विभाग में प्रभारी अधिक्षक पद का कार्यभार का भी जिम्मा सौंपा गया है।
फैसल तातली को प्रभाग समिति क्रमांक दो का प्रभारी सहायक आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.इसी तरह गिरीश घोष्टेकर को भी प्रभाग समिति क्रमांक पांच का प्रभारी सहायक आयुक्त बनाया गया है।
सुधीर गुरव (निरीक्षक) को कर मुल्यांकन व कर निर्धारण विभाग में प्रभारी विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गयी है इसके अलावा सुनील भोईर ( लिपिक) को आपत्ति व्यवस्थापन विभाग का प्रभारी विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
रिपोर्टर