
विद्युत लाइन चेक करने गये बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 11, 2021
- 576 views
भिवंडी।। भिवंडी में बिजली सप्लाई और बिल वसूल करने के लिए ठेका राज्य सरकार ने टोरेंट पावर कंपनी को दिया है.उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सप्लाई मिलें इसके लिए कंपनी ने भारी भरकम मनुष्य बल लगाया है.किन्तु आश्चर्य की बात है कि "24 घंटे आपके सेवा में हाजिर" इन मनुष्य बल ( कर्मचारियों ) पर आऐ दिन हमला होने की घटनाएं घटित हुई है.इस प्रकार की घटना दस मई को शांतिनगर पुलिस थाना अंर्तगत यश होटल के पास गोविन्द नगर में घटित हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार गोविन्द नगर में विद्युत सप्लाई अवरूद्ध हुआ था जिसको ठीक करने गये कंपनी के कर्मचारी राहुल पतिराम मौर्या (27) व एक साक्षीदार को बिजली चोरी पकड़ने आऐ समझकर उसी क्षेत्र के रहने वाले अनिल चिंतल और अन्य तीन साथीदार ने मिलकर लकड़ी के डंंडे से हमला कर दिया.जिसमें बिजली दुरुस्त करने आऐ कर्मचारी मौर्या गंभीर रुप से जख्मी हो गये.मौर्या ने चारों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है.पुलिस ने अनिल चिंतन व अन्य तीन साथीदार के खिलाफ भादंवि के कलम 324,323,504,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी आगे की जांच पुलिस हवलदार मुर्तडक कर रहे है।
रिपोर्टर