
हनुमान टेकड़ी परिसर से बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 12, 2021
- 865 views
भिवंडी।। भिवंडी के रेड लाइट एरिया हनुमान टेकडी परिसर से एक बांग्लादेशी महिला को भिवंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.जो बांग्लादेश सीमा के गुप्त मार्ग से होते हुए कोलकाता से कल्याण और भिवंडी पहुँचकर हनुमान टेकडी स्थित असलम सेठ की बिल्डिंग में रहने लगी थी।
मिली जानकारी के अनुसार तहमिना युसुफ मोरल खान (20) नामक महिला बंग्लादेश के गांव आमतोला ता.आकराकुला जिला शांतखिराऐ की मूल निवासी है वह बंग्लादेश सीमा से चोरी छिपे भारत में प्रवेश किया तथा कोलकाता पहुँच कर ट्रेन द्वारा कल्याण से भिवंडी आ गयी और हनुमान टेकडी स्थित असलम सेठ के बिल्डिंग, रुम नंबर तीन में रहने लगी.इसकी जानकारी गुन्हे शाखा भिवंडी युनिट को लगी.जिसके बाद उक्त महिला को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ किया तब जाकर खुलासा हुआ कि वह पासपोर्ट व बीजा के बिना चोरी छिपे सीमा पार कर भिवंडी आयी है.पुलिस नाइक अनिल बालकु पाटिल के शिकायत पर शहर पुलिस ने उक्त महिला के खिलाफ प्रकिया नागरिक अधिनियम 1946 के कलम 3(1),(2),(3),14 सहित पारपत्र अधिनियम 1937 के कलम 12 प्रमाणे गुनाह दाखल किया है.जिसकी जांच महिला पुलिस उप निरीक्षक शिंदे सरनाईक कर रही है।
रिपोर्टर