कैमूर के सरकारी विद्यालय के शिक्षक करा रहे ऑनलाइन शिक्षण


:- द बिहार टीचर्स-हिस्ट्री मेकर्स के तत्वधान में जूम- मीटिंग आयोजित


 

कैमूर (भभुआ)।। जिला के शिक्षक सरकारी विद्यालय के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण करा रहे,जिससे बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं l कोविड के कारण विद्यालय बंद है,कब खुलेगा निश्चित नहीं l बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसी को ध्यान में रखकर कैमूर के शिक्षक हरिदास शर्मा,कमलेश कुमार,धीरज कुमार,ज्योति कुमारी, सीमा कुमारी,प्रेमशंकर, शिव कुमार गुप्ता  इत्यादि ने बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षा का संचालन प्रारम्भ किया l मध्य विद्यालय डहरक के प्रधानाध्यापक हरिदास शर्मा ने बताया कि इस कोविड महामारी के दौरान बच्चों के लिए शिक्षण एक चुनौती है लेकिन हम शिक्षक इस इस चुनौती को अवसर में बदलना बखूबी जानते हैं।अन्य शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स-मेरा मोबाइल,मेरी शिक्षा अंतर्गत एक वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गयी जिसमें काफी संख्या में कैमूर के शिक्षकों ने हिस्सा लियाl शिक्षक मनीष कुमार पाण्डेय,सुनील कुमार सिंह, अरुण कुमार त्रिपाठी, रामेश्वर दुबे, ब्यूटी कुमारी, रश्मि कुमारी, मुकेश कुमार शर्मा,विजय कुमार सिंह, रिंकी शर्मा इत्यादि ने हर्ष करते हुए आयोजक मंडल का आभार व्यक्त करते हुए बताया की यह मीटिंग काफी लाभदायक है,अपने बच्चों भविष्य के लिए हम सब ऑनलाइन कक्षा संचालित करेंगेl ग्रामीण परिवेश के बच्चों के साथ ऑनलाइन कक्षा में होनेवाली कठिनाईयों को रखा गया, जिसका समाधान अतिथि के रूप में जुड़े भोजपुर के मनोज त्रिपाठी,नालंदा से  कुमार गौरव, दरभंगा के डॉ कुमार मनोज एवं गुड्डी कुमारी एवं कमलेश कुमार तथा हरिदास शर्मा ने विंदुवार बताया l कैमूर जिला में ऑनलाइन कक्षा संचालन में महत्वपूर्ण योगदान देनेवाले प्रेमशंकर,धीरज कुमार एवं शिव कुमार गुप्ता की  काफ़ी सराहना की गयी l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट