वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग को लेकर बीडीओ ने नीजी चिकित्सकों के साथ की बैठक

चांद (कैमूर)।। वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग की रफ़्तार बढाने के लिए बीडीओ ने नीजी चिकित्सकों के साथ बैठक कर रणनीति पर बिचार किया। बैठक में बीडीओ रवि रंजन ने कहा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग बहुत आवश्यक है। बीडीओ रवि रंजन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग को लेकर जो शंका है उसका समाधान किया जाना बहुत आवश्यक है। बीडीओ ने नीजी चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा ग्रामीणों में वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग को लेकर गलत फहमी को दूर करने में मदद करें उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण वैश्विक बिमारी है। बिमारी को भगाने के लिए सरकारी स्तर किये गए प्रयास से सफलता नहीं मिल सकती है। बीडीओ ने नीजी चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग में आप लोग मदद करें। वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग में ग्रामीणों की उदासीनता को दूर करने के लिए बीडीओ के द्वारा लगातार बैठकों का दौर जारी है। बैठक के बाद धीरे धीरे वैक्सीनेशन में तेजी आई है। इसके बावजूद अपेक्षित परिणाम देखने को नहीं मिल रहा है। बीडीओ ने रणनीति के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में नीजी चिकित्सकों के साथ बैठक कर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। कोविद वाइरस की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रमेश कुमार ने कहा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग एकमात्र उपाय है। उन्होंने ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पुरी तरह सुरक्षित है। इसे लगाने मानव शरीर में किसी प्रकार का साईएफेक्ट नहीं होता है। चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण बिना भय के वैक्सीन लगायें। बैठक में शामिल नीजी चिकित्सकों ने वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने एवं मदद करने का आश्वासन दिया। बैठक में डा हरिनारायण सिंह विजय कुमार डा मानकी देवी डा प्रेम नारायण बिं्द डा हनुमान प्रसाद आदि निजी चिकित्सक शामिल हुए। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट