जदयू की कोविड निगरानी समिति गठित

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट


नुआंव, कैमूर ।। जदयू जिलाध्यक्ष इसरार खां द्वारा गत दिनों वर्चुअल मीटिंग कर प्रखण्ड अध्यक्षों को दिए गए निर्देश के आलोक में जदयू का प्रखण्ड स्तर पर सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। प्रखण्ड अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता ने बताया कि कोविड निगरानी समिति का गठन कर सूची जारी कर दी गई है। समिति का उद्देश्य निःस्वार्थ समाजसेवा के साथ आपदा की घड़ी में अपने सामर्थ के अनुसार जरूरतमन्दों की सेवा करना तथा सरकार द्वारा उन्हें मिलनेवाली सुविधाओं का लाभ दिलाना है। सात स्दस्यीय समिति में अरुण कुमार राय, करिश्मा कुमारी, जुल्फेकार अली भुट्टो, दीपक कुमार गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, श्रीनिवास राम, तथा श्रीनिवास कुशवाहा शामिल हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट