मोदी सरकार की सनक ने पूरा देश ठप्प कर दिया-भाकपा माले
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 22, 2021
- 381 views
जगदीशपुर से अख्तर अंसारी नासिर की रिपोर्ट
जगदीशपुर ।। भाकपा माले कार्यालय पर अखिल भारतीय किसान महासभा औऱ भाकपा माले आह्वान पर जगदीशपुर नगर कमिटि ने तख्ती लेकर धरना प्रदर्शन किया।धरने में उपस्थित नगर सचिव ने कहा हमारी केंद्र और बिहार सरकार से मुख्य मांगे हैं जिसमे फल सब्जी के लिए पर्याप्त मंडी की व्यवस्था तथा लॉकडाउन के कारण हुए भारी क्षति का भरपाई ।गेहूं -मक्का खरीद की महज घोषणा नहीं अभिलंब सरकारी स्तर से खरीद की गारंटी सरकार ये सब चीजों पर ध्यान नही देगी तो किसान मजदूर फल सब्जी विक्रेता बेरोजगार हो जाएंगे।
रोहिणी नक्षत्र में धान का बीज डालने के लिए समय से नहरों में पानी देने की गारंटी हो।आंगे आइसा प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज़ खान ने कहा देश बुरी तरह से कोरोना संक्रमण की चपेट में है। लाखों लोगों की जान जा चुकी है। रोजाना बड़ी संख्या में लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। कई राज्यों ने इस संक्रमण से निपटने के लिए अपने यहां आंशिक लॉकडाउन लगाया है। इसके इतर महंगाई भी काफी बढ़ गई है। अर्थव्यवस्था रसातल में पहुंच चुकी है। सरकार स्थिति को संभालने में पूरी तरह से फेल है।अभी सबसे बड़ा संकट देश को कोरोना से तो बचाना ही मगर देश मे रह रहे लोग जो बेरोजगार हो गए हैं उन्हें उचित काम के साथ राशन का इंतजाम सरकार करे मगर ऐसा कुछ नही हो रहा है।जबतक सिस्टम सही नही होता तबतक भाकपा माले विरोध प्रदर्शन करते रहेगी।
कार्यक्रम में शामिल रहे भाकपा माले जगदीशपुर के नगर सचिव गणेश कुशवाहा, शाहनवाज़ खान,राहुल साहू, सैयद हुसैन साबिर हुसैन, शाहिद मलिक, सोन हासमी सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर