
ट्रेलर से सरिया चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 13 लाख की सरिया जप्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 23, 2021
- 697 views
भिवंडी।। भिवंडी के हाईवे पर ट्रेलर गाडियों से सरिया चोरी करने वाले कई गिरोह सक्रिय है जिसके कारण मुंबई के व्यापारियों में भारी नुकसान हो रहा है.ऐसे ही एक मुंबई निवासी सिविल अभियंता भिवंडी के भोईवाडा पुलिस स्टेशन में सरिया चोरी का मामला दर्ज करवाया है.पुलिस ने सरिया चोरी करने वाले सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 13 लाख रुपए कीमत की सरिया जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार भाडुप निवासी कृष्णा मांजरेकर नामक सिविल अभियंता ने वंजारपट्टी नाका स्थित मदीना हाइट्स की साईट पर इंटीग्रेटेड ट्रेडिंग कार्पोरेशन से सरिया की खरीदारी की थी.जिसकी डिलीवरी 21 मई सुबह 07 बजे होना तय हुआ था। ट्रेडिंग कापोंरेशन ने ट्रेलर क्रमांक MH 04,EY 9041 में 12 लाख 98 हजार 497 रूपए की कीमत की सरिया लोड कर भेज दिया था किन्तु ट्रेलर चालक ओम नारायण ने गंतव्य स्थान तक सरिया न पहुंचाकर उसे खारबाव रोड स्थित जेवीसी कंपाउंड के गाला नंबर 1 और 2 के सामने रोशनबाग निवासी मोहम्मद इब्राहिम अब्दुल रज्जाक खान को बेच दिया.इब्राहिम खान के यहाँ काम करने वाले हंडी कंपाउंड निवासी मोहम्मद गुलाम नबी अकबर अली अंसारी और अंजुरफाटा निवासी हमाली का काम करने वाले इसरार इसराइल शाह ने उक्त ट्रेलर से सरिया उतार लिया.इतना ही नहीं पिछले माह अप्रैल में भी इसी तरह ट्रेलर चालक ने ओम नारायण ने 70 से 80 किलो सरिया बेच दिया था.भोइवाड़ा पुलिस ने चारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 413, 414, 407, 34 के तहत चुराई हुई संपत्ति प्राप्त करना या उसका व्यापार करना, चुराई हुई संपत्ति को छिपाने या निपटाने सहित आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की आगे की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एसए इंदलकर कर रहे है. इस कार्रवाई से हाईवे पर सरिया चोरी करने वाले गिरोह में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्टर