
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाकपा माले एवं अखिल भारतीय किसान महासभा ने मनाया देशव्यापी काला दिवस
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 26, 2021
- 649 views
जमुई ।। चकाई में आज 26मई को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाकपा माले एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए चकाई प्रखंड के दर्जनो गांवो में, पंचायतों में पार्टी कार्यालयों में किसान विरोधी तीनों कृषि कानून वापस लेने एवं किसान आन्दोलन के छः महीने पूरे होनेपर सभी जगहों पर बांह में काला पट्टी व काला झंडा लगाकर विरोध किया सरौन पंचायत के ग्राम गमहरिया में भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में डढवा पंचायत के कोरिया गांव में खे ग्रामस के राज्य पार्षद मोहम्मद सलीम अंसारी के नेतृत्व में, सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में काॅमरेड राधे साह के नेतृत्व में माधोपुर पंचायत के धमनियां गांव में काॅमरेड शिवन राय के नेतृत्व में, भलसुमभा पार्टी कार्यालय में काॅमरेड फूचन टूडू के नेतृत्व में, बोंगी पंचायत के घुठिया गांव में काॅमरेड संजय कुमार राय के नेतृत्व में, दुलमपुर पंचायत के चरका गांव में कामरेड जयप्रकाश दास एवं कामरेड कालू मरांडी के नेतृत्व में बामदह पंचायत के लोहसिंघना गांव में काॅमरेड बासुदेव हांसदा एवं राजकिशोर किसकू के नेतृत्व में भाकपा माले एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने बांह में काला पट्टी व काला झंडा लगाकर धरना प्रदर्शन किया सरौन पंचायत के गमहरिया में भाकपा माले प्रखंड सचिव व किसान नेता काॅमरेड मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि छः महीने आज किसान आन्दोलन को पूरे हो गये हैं और चार सौ किसानों ने अपना बलिदान दिया है इस आन्दोलन में परंतु आज तक सरकार ने किसानों के विरुद्ध तीनों कृषि कानून के सवाल पर किसानों से बात करने एवं इस कानून को वापस लेने के सवाल पर कोई पहल नहीं किया उल्टे इस आन्दोलन को बदनाम करने की पूरी कोशिश हो रही है ।वहीं जब पूरे देश में कोरोना महामारी से लाखों की संख्या में लोगों के मरने की खबर है परंतु मोदी सरकार ने देश की जनता को अपने रहमो करम पर छोड़ दिया है कहीं लोग आक्सीजन के अभाव में मर रहे हैं तो कहीं एंबुलेंस के अभाव में तो कहीं दवाई के अभाव में ।वहीं मोदी सरकार ने मजदूरों के के लिए बने 44श्रम कानूनों को खत्म कर 4कोड बिल बना दिया है अंग्रेजी हुकूमत के वक्त में भी इस कानून से कोई छेडछाड नहीं किया गया ।आज जब महामारी से पीड़ित लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है वहीं मजदूरों के साथ रोजी रोजगार की समस्या आ खडी है प्रस्तावित बिजली बिल 2020को वापस लेने की मांग किया ।गमहरिया में कार्यक्रम में रोहित यादव, व्यास यादव, राजू ठाकुर, राजू यादव, सुरेश यादव, टुकन यादव सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में राधे साह, रामचंद्र शर्मा, शुकदेव शर्मा, पप्पू गोस्वामी, भलसुमभा पार्टी कार्यालय में फूचन टूडू, शाहिद अंसारी, बिजय पंडित, सिकन्दर वर्मा, बामदह पंचायत के लोहसिंघना गांव में बासुदेव हांसदा, राजकिशोर किसकू, लटटू पंडित, वकील पंडित, खूबलाल राणा, पांचू पंडित, बोंगी पंचायत के घुठिया गांव में सुबोस राय, सकलदेव राय, कारमनी राय, गोविंद मंडल, मसीह हेमबरम, सुमा मुर्मू, उर्मिला देवी, लखन राय बाजो ठाकुर, मैनेजर सिंह समेत सभी जगहों में कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग
रिपोर्टर