
भिवंडी के पूर्व विधायक ने किया तालाबों को सुशोभितकरण करने की मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 30, 2021
- 553 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के तालाबों की स्थित खस्ताहाल अवस्था में है. अगर इन तालाबों का सुशोभित करण किया जायें तो नागरिकों को पर्यावरण व पर्यटन दोनों को लाभ मिल सकता है.जिसे देखते हुए भिवंडी शिवसेना के पूर्व विधायक रुपेश म्हात्रे ने राज्य के पर्यावरण व पर्यटन मंत्री आदित्यजी ठाकरे से मुलाकात कर वडाला देवी तथा भादवड तालाबों को सुशोभित करण करने के लिए पर्यटन विभाग से निधि उपलब्ध करवाने की मांग की है.बतादें कि भिवंडी शहर के मध्य में स्थित वाराला देवी तालाब दुर्दशा का शिकार हो चुका है इसकी बाउंड्री के दीवार भी टूट चुकी है.जिसके कारण आऐ दिन इसी तालाब में आत्महत्या करने की घटनाएं घटित हो रही है।
इसके साथ ही इस मुलाकात के दरमियान पूर्व विधायक रुपेश म्हात्रे ने मंत्री आदित्य ठाकरे से भिवंडी के उपजिला आईजीएम अस्पताल में वैद्यकिय सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग किया है.जिसे पर्यावरण व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने जल्द ही और बेंटीलेटर देने के लिए आश्वासन दिया है।
रिपोर्टर