मसौढ़ा गांव के गली का नहीं हुआ ढलाई कीचड़ युक्त गली से आने जाने को लोग विवश

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत मसौढ़ा पंचायत के वार्ड नंबर 8 में  मसौढ़ा गांव की कुछ ऐसी भी गली हैं जो आज भी कच्ची हैं जिसमें जलजमाव एवं कीचड़ की वजह से लोगों का आना जाना मुश्किल हो रहा हैं। यह गली पंचायत के विकास का पोल खोल रही हैं। इस गली से होकर प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग आते जाते हैं लेकिन आज तक ईस गली का पक्की करण नहीं किया गया। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। जबकि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के द्वारा पंचायत के प्रत्येक गली का ढलाई  करने के लिए निर्देश दिया गया था लेकिन इसके बावजूद भी बहुत सी गली आज भी पक्कीकरण नहीं हैं। उसके पीछे के मुख्य वजह राजनैतिक द्वेश बताया जा रहा हैं। इस संबंध में ग्रामीण रवि मिश्रा ने बताया कि 132 फिट लंबी एवं 4 फीट चौड़ी यह गली हैं जिससे प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना जाना रहता हैं। लेकिन वर्तमान पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह  उर्फ बब्बू के द्वारा इस गली में ढलाई का कार्य नहीं कराया गया। पंचायत के मुखिया का विकास के दावे सभी हुए फेल पंचायत की जनता चुनाव के समय ऐसे जनप्रतिनिधि के झूठे विकास का जनता बजाएगी ढोल 5 साल का कार्यकाल भी अब समाप्त होने वाला हैं लेकिन अभी तक गली में पक्की करण का कार्य नहीं किया गया। इस संबंध में पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह उर्फ बब्बू को कई बार अवगत कराया जा चुका हैं लेकिन जनप्रतिनिधि के द्वारा गली का ढलाई  नहीं कराया गया। इससे यह स्पष्ट होता हैं कि राजनीतिक द्वेश की वजह से इस गली का कार्य नहीं कराया जा रहा हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट