चौथा स्तंभ के साथ हो रहा खिलवाड़ पत्रकार के ऊपर हुए फर्जी मुकदमें वापस ले सरकार नहीं तो होगा आंदोलन

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


दुर्गावती ( कैमूर )।। पत्रकार के साथ हुए अत्याचार के खिलाफ नेशनल जनरलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित पत्रकारों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष डीजीपी और संबंधित पुलिस अधीक्षक को भी संगठन की ओर से पत्र भेजा गया हैं अब तक कोई करवाई नहीं होना बहुत ही दुख की बात हैं देश के चौथे स्तंभ पर हमला काफी घोर निंदनीय हैं और पत्रकार के साथ अत्याचार करना और उसके ऊपर फर्जी मुकदमा को सरकार वापस नहीं लेती हैं तो पूरे देश के पत्रकार हम लोग जन आंदोलन करेंगे। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन व फारबिसगंज (अररिया ) के पत्रकार अंकित कुमार,बेलदौर ( खगड़िया )के पत्रकार सुमलेश कुमार,तारापुर,मुंगेर के पत्रकार सिद्धार्थ सिंह,बक्सर के पत्रकार उमेश पांडेय पर स्थानीय लोगों एवं पदाधिकारियों द्वारा किए गए गलत मुकदमें व हमले की निन्दा की हैं। उन्होंने दोषियों एवं हमलावर की अविलंब गिरफ्तारी की मांग किया गया हैं उन्होंने कहा कि पत्रकार के साथ मारपीट एवं गलत मुकदमें निंदनीय हैं। इसकी जितनी निंदा की जाए कम हैं। यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला हैं। पत्रकार संगठन बर्दास्त नहीं करेगा और उन्होंने कहा कि समाचार प्रकाशन से यदि कोई तकलीफ होने पर अपने पक्ष को रखने के और भी कई तरीके थे लेकिन आगे से इस तरह की खबर प्रकाशित नहीं करने की धमकी देना और मारपीट करना किसी भी नजरिए से सही माना जा सकता है। जबकि प्रेस अपनी अभिव्यक्ति के लिए स्वतंत्र हैं। पत्रकार बखूबी अपनी जम्मिेदारी को समझते हैं। बिहार में पत्रकारों पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में पत्रकारों के साथ आए दिन हो रही घटनाएं गंभीर बात हैं। ऐसी घटनाओं की नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन कड़ी निंदा करती हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों के साथ इस तरह की अभद्र व्यवहार को कतई नहीं बर्दाश्त किया जाएगा। जिन्होंने पत्रकारों के साथ ऐसी घिनौनी हरकत की हैं उन्हें विधि सम्मत कानूनी प्रक्रिया के तहत जल्द से जल्द सजा होनी ही चाहिए। इस कोरोना काल में पत्रकारों की भूमिका अहम हैं पत्रकार अपनी जान हथेली पर रखकर तमाम छोटी-बड़ी खबरों से अवगत कराते हैं। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया हैं। लेकिन पत्रकार द्वारा सच का आईना दिखाने पर दबंगों की परेशानी बढ़ जाती हैं। इसीलिए दबंग एवं पदाधिकारी पत्रकार को ही अपने रडार पर ले लिया हैं। इस तरह की घिनौनी हरकत करने वाले का मैं जितना निंदा करू वो काम हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने अपराधियो की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए तमाम बड़े आला अधिकारियों को इस मामलें पर अवगत कराते हुए सुचित किया की अगर जल्द से जल्द दोषी को कठोर दण्ड नहीं मिलता हैं तो मजबूर होकर नैशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन आन्दोलन करने को बाध्य होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट