मुंशी बेचेगा छड़ तो पुलिया कैसे बनेगी मजबूत

गेंहूनवा नदी में पुलिया निर्माण में गंभीर अनिमियता  बड़ा हादसा होने की संभावना। 

 चांद (कैमूर ) ।।एन एच 219 चौडी करण का कार्य तेजी से चल रहा है। गाँव केकढा के बगल में गेंहूनवा नदी में पुलिया का निर्माण में गंभीर अनिमियता बरती जा रही है। मुंशी के द्वारा पुलिया में लगाने वाला छड़ बेचे जाने का मामला प्रकाश में आने से हडकंप मचा हुआ है। ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कंपनी के मुंशी जब छड़ बेचेगें तो पुलिया कैसे मजबूत होगा। चांद भभुआ पथ का टेन्डर बलवंत कन्टे्क्सन प्रा लि एवं विजेंद्र कन्टे्क्सन प्रा लि के मिला हुआ है। कंपनी के द्वारा सड़क निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। पिछले चार महीने से केकढा गाँव के पुर्व दिशा में गेंहूनवा नदी में पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। सिरबिट गाँव के लोग नाम नहीं बताने पर कहते हैं कंपनी के मुंशी के द्वारा पुलिया में लगाने वाला छड़ बेच दे रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि जब पुलिया निर्माण में आने वाले छड़ को जब मुंशी बेचेगा तो पुलिया कमजोर होगा ही। मुंशी के द्वारा पुलिया निर्माण का छड़ बेचे जाने से ग्रामीणों में असंतोष है। कंपनी एवं सरकार से मांग की इसकी जाँच कर कठोर कार्यवाही की जाय। इस संबंध में कंपनी के मैनजर चेतक सिंह से पुछा गया तो उन्होने मुंशी पर कारवाई करने की बात कही। कंपनी के सड़क निर्माण कार्य करने में अनिमियता की शिकायत शुरू से मिल रही है। सरकारी ओवसीयर एवं अधिकारियों को कंपनी से मिलने का आरोप लगते रहते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट