दो शराब तस्करों को 5 बोतल अंग्रेजी शराब एवं मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


दुर्गावती ( कैमूर )।।  जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गावती ककरैथ पथ पर पुलिस के द्वारा उत्तर प्रदेश से मोटरसाइकिल से शराब लेकर आ रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। पुलिस ने इनके पास से 5 बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद किया हैं। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी की एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या BR44 F 8859 से दो लोग शराब लेकर उत्तर प्रदेश से बिहार में आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस के द्वारा दुर्गावती ककरैथ पथ पर मंगल चरण सिंह त्रिमूहानी के पास उनके आने का इंतजार किया जाने लगा। कुछ ही देर बाद उक्त नंबर की मोटरसाइकिल को आते हुए देख पुलिस के द्वारा रोका गया। इसके बाद इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास बैग से 5 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ वहीं पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति अब्दुल रहमान कुरैशी पिता नसीम कुरैशी एवं श्रीकांत कुमार पिता स्वर्गीय मुन्ना राम दोनों ग्राम-थाना रामगढ़ जिला कैमूर के बताए जाते हैं। पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल एवं शराब के साथ दोनों लोगों को दुर्गावती थाने लाया गया जहां पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट