कोरोना वैक्सीन को लेकर बीडीओ लगातार कर रहे हैं बैठक

प्रखण्ड में 10 % से अधिक वैक्सीनेशन नहीं होना चिंता की बात 

 चांद ( कैमूर )।।प्रखण्ड में 45 + के लोगों को वैक्सीन लगाना बहुत बड़ी चुनौती होती जा रही है। वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल करने के लिए बीडीओ के द्वारा लगातार बैठकों का दौर जारी है।  बीडीओ रवि रंजन कोविद वैक्सीनेशन के लिए  बैठक में उपस्थित लोगों से  मार्मिक अपील किया। वैक्सीनेशन के लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रखण्ड मुख्यालय में पंचायत प्रतिनिधि प्रधानाध्यापक डीलर समाजिक कार्यकर्ता धार्मिक गुरू जिविका आदि के साथ लगातार बैठक कर वैक्सीनेशन में सहयोग की अपील कर रहे हैं। दोपहर के बाद क्षेत्र में जाकर वैक्सीनेशन बूथ पर एवं गाँव में जाकर ग्रामीणों से हाथ जोड़कर वैक्सीनेशन के लिए सत्याग्रह कर रहे हैं। लगातार मेहनत करने के बाद भी वैक्सीनेशन में अपेक्षाकृत बढोतरी नहीं होने से प्रशासनिक महकमों में चिंता का कारण बना हुआ है। बीडीओ रवि रंजन ने कहा कोविद वैक्सीनेशन को लेकर बहुत चिंता हो रही है। उन्होंने ने कहा कि लंबे समय वैक्सीनेशन अभियान चलाये जाने के बाद भी 10 % का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाना चिंता का कारण बना हुआ है। बीडीओ ने कहा कि प्रखण्ड की कुल आबादी 1 लाख 36 हजार है उन्होंने ने कहा अभीतक लगभग कुल 10 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया है। बीडीओ रवि रंजन ने शनिवार को पंचायत प्रतिनिधि डीलर सोमवार को प्रधानाध्यापक एवं मंगलवार को जिविका के साथ बैठक कर वैक्सीनेशन में सहयोग की अपील कर चुके हैं। बीडीओ ने बैठक में अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए वैक्सीन के अलावा कोई उपाय नहीं है। बीडीओ ने बैठक में हाथ जोड़कर मार्मिक अपील करते हुए कहा अपने परिवार एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगायें। देश वैश्विक महामारी में पुरी तरह फंस चुका है। महामारी एवं  कोरोना की तिसरी लहर से बचाने के लिए वैक्सीन लगाया जाना बहुत आवश्यक है। बीडीओ ने बैठक में हाथ जोड़कर आग्रह किया की वैक्सीनेशन में सहयोग करें। कोरोना वैक्सीन लगायें जाने में पिछड रहा प्रखण्ड में बैठक के बाद वैक्सीनेशन में तेजी आने की संभावना है। बैठक से निकलने के बाद मुखिया महेंद्र सिंह मुखिया प्रतिनिधि वकील अहमद अमरनाथ पासवान डीलर मनोज कुमार मदन सिंह नियाजु अंसारी आदि ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगायें जाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम करेगें। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट