
पंजाब नैशनल बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे बुजुर्ग से पैसे छीन बाइक सवार फरार
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jun 02, 2021
- 398 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर ।। कैमूर के हाटा बाजार से एक बुजुर्ग ने पंजाब नैशनल बैंक से 49000 उन्चास हजार रुपया खाता से निकासी और एक हजार पॉकेट का पैसा और एक मछडदानी को एक झोला में रखकर साइकिल से लेकर घर जा रहे थे की रास्ते में सरपनी नाहर के पास एक बाइक से दो सवार युवक ने पीछे से धक्का देकर झोला को छीन कर ले भागे जहा बुजुर्ग ने बहुत ही जोड़ से चिलाया लेकिन वाहा कोई नही था समय लगभग 12 बजे का दिन था घटना बीते दिन 01 06 2021 का है। बुजुर्ग से पूछ ताछ में अपना नाम अर्जुन सिंह कुशवाहा पिता स्व दल्लू सिंह कुशवाहा ग्राम मदुरना पोस्ट हाटा अंचल चैनपुर जिला कैमूर अर्जुन सिंह ने बोले की ऐ पैसा हरियाणा से मजदूरी कर के अपने बेटी की शादी करने के लिए पैसा को इकट्ठा किये थे। और बैंक में सुरक्षित सहेज के रखे थे की पल भर में मेरा पैसा छीन कर ले भागा सरपनी नाहर के पास अक्सर पैसा और मोबाईल छीनने का खबर आते रहते है। जिसे लोगो में दहसत का माहौल हो गया है
रिपोर्टर